Chamar Regiment


वीर चमार रेजिमेंट






चमार रेजिमेंट ( Chamar Regiment ) की स्थापना सन् 1943 में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई । इसकी स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के समय की गई । यह सन् 1943 से 1946 तक अस्तित्व में रही । जब अंग्रेजों ने इस रेजिमेंट को आजाद हिंद फौज से युद्ध के लिए सिंगापुर भेजा तो उन्होंने अपने ही देश के लोगों को मारने से मना कर दिया और विद्रोह कर अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा । जिसके कारण सन् 1946 में इसे रद्द कर दिया गया। अधिक जानकारी के लिए संलग्न Video देखें।



सौजन्य से : Nation Time 


अब यदि यह रेजिमेंट पुनः से शुरू होती है तो, इससे अनूसुचित जाति वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे । जिसके लिए कई संगठन भी कार्यरत हैं।

Comments

Most Popular Posts

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस विशेष

BhimaKoregaon