Posts

Showing posts from December, 2017

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस विशेष

Image
विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ( 14 अप्रेल 1891 - 6 दिसम्बर 1956 )   को महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि कोटि  विनम्र अभिवादन! 🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇 6 दिसंबर 1956 की वो सर्द सुबह कितनी भयानक रही होगी, जब बाबा साहेब के रसोइये ने उनके देहान्त की खबर दी। किसी ने नहीं सोचा होगा, कि यह सुबह उस उभरते भारतवर्ष को कैसा दंश देकर जाएगी! हर जगह शांति थी, किसी को भनक भी नहीं लगी, और वो छोड़कर जा चुका था। लाखों भारतीयों की आँखों में आँसु दे, सभी को चैन की नींद दे, वो सदा के लिए सो चुका था। जब नानकचंद ने दिल्ली के प्रसार माध्यम को समाचार दिया और 11:55 AM बजे मुम्बई के P. E. Society के कार्यालय में फोन पर यह दुखःद समाचार दिया गया। तब तक किसी को इसके बारे में कुछ पता नहीं था कि युगपरिवर्तक जा चुका है, हम सब के बीच से ! उसके बाद घनश्याम तळवटकर को सर्वप्रथम खबर दी गई। और फिर औरंगाबाद फोन करके बलवंतराव और वराळे को यह दुःखद समाचार दिया गया। उसके बाद तो, फिर क्या था, यह बात आग की तरह चारों और पूरे भारतवर्ष में फैल गई और तब ऐसा लगा जैसे प...